शिवपुरी जिला के पोहरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बस स्टैंड के पास एक महिला का प्रसव हो गया है, प्रसूता एवं नवजात को अस्पताल पहुँचाने हेतु जल्द पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 16-08-2024 को प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल शिवपुरी जिले के पोहरी थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक निशांत शुक्ला पायलेट अरविंद शर्मा ने मौके पर पहुँचकर बताया कि प्रसूता महिला सीता बाई उम्र 26 वर्ष को उसका भाई मढ़खेड़ा गाँव से मोटर साइकिल से शासकीय अस्पताल पोहरी लेकर जा रहा था, प्रसव पीड़ा बढ़ जाने के कारण रास्ते में ही महिला का प्रसव हो गया था। प्रसूता एवं नवजात शिशु को प्राथमिक उपचार हेतु डायल-112/100 स्टाफ ने परिजन के साथ एफ़. आर. व्ही वाहन से शासकीय अस्पताल पोहरी पहुँचाया। डायल-100 जवानों की तत्परता से प्रसूता एवं नवजात शिशु को समय पर उपचार मिला ।