करैरा। खबर शिवपुरी जिले के करैरा कस्बे के मंडी के पास राधेश्याम कॉलोनी में रहने बाले छात्र के साथ में टूशन पढ़ने बाले छात्र के साथ बेरहमी से मारपीट कर दी। मारपीट में छात्र के सिर में गहरी चोट लगने से लहू लुहान हो गया छात्र ने करैरा थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई हैं। पुलिस ने पीड़ित छात्र के साथ कोचिंग में पढ़ने बाले तीन छात्रों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया हैं।
जानकारी के मुताबिक सत्यम शर्मा पुत्र देवेंद्र शर्मा उम्र 17 वर्ष निवासी करैरा मंडी के पास राधेश्याम कालोनी ने बताया कि वह रामराजा गार्डन के पास पुष्कर सर की कोचिंग पर पढ़ने जाता हैं। 14 अगस्त को कोचिंग पर पढ़ने वाले शिवम यादव व उसके दोस्तों से मेरा झगड़ा हो गया था।उसी बात को लेकर आज शुक्रवार को वह पुष्कर सर की कोचिंग पर पढ़ने जा रहा था। जैसे ही वह रामराजा गार्डन के सामने पहुंचा। तभी वहां चौका गांव के रहने वाले शिवम यादव, आशीष यादव, अंकुश यादव निवासी करैरा ने घेर लिया था। इसके बाद तीनों ने मिलकर उसकी मारपीट कर दी।
तीनों ने मिलकर उसका सिर फोड़ दिया। कोचिंग के लिए जा रहे अन्य छात्रों ने उसे बचाया। गौरतलब है कि पीड़ित छात्र सत्यम शर्मा की शिकायत पर करैरा थाना पुलिस ने शिवम यादव, आशीष यादव, अंकुश यादव के खिलाफ केस दर्ज कर लिया हैं।