शिवपुरी।देश भर मे स्वतंत्रा की 77वीं वर्षगांठ के अवसर पर “हर घर तिरंगा अभियान” चलाया जा रहा है इसी उपलक्ष मे शिवपुरी पुलिस द्वारा भी तिरंगा यात्रा निकाल कर लोगों को हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा अभियान मे जुड़ने के लिये प्रेरित किया जा रहा है । आज कलेक्टर शिवपुरी रविन्द्र चौधरी, पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड के निर्देशन में शहर शिवपुरी में तिरंगा रैली निकाली गई तिरंगा रैली को कलेक्टर शिवपुरी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा माधव चौक से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। तिरंगा रैली माधव चौक से शुरू होकर कोर्ट रोड, अस्पताल चौराहा, अग्रसेन चौराहा, राजेश्वरी रोड, गुरूद्वारा चौराहा होते हुए माधव चौक पर संपन्न हुई।
तिरंगा रैली में अति. पुलिस अधीक्षक संजीव मुले, नगर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव चतुर्वेदी, रक्षित निरीक्षक अनिल कवरेती, थाना प्रभारी कोतवाली निरी. रोहित दुबे, थाना प्रभारी देहात निरी. जितेन्द्र मावई, थाना प्रभारी फिजिकल निरी. नवीन यादव, थाना प्रभारी यातायात धनंजय शर्मा एवं शहर के समस्त थाना एवं पुलिस लाईन का बल उपस्थित रहा।
इसी प्रकार एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा द्वारा खनियाधाना कस्बे में एवं थाना इंदार, बामौरकलां, गोवर्धन, गोपालपुर, बदरवास, अमोला, सतनवाड़ा, पोहरी, रन्नौद, सिरसौद, बैराड़, में भी पुलिस द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों मैं तिरंगा रैली निकाली एवं तिरंगा झंडा उपहार स्वरूप भेंट किए ।