Shivpuri:नाती ने दादा के साथ ठगी कर निकाले 3 लाख,साइवर सेल टीम को मिली सफलता

शिवपुरी।सायबर अपराधों की रोकथाम एवं उससे फरियादियों को होने वाले वित्तीय नुकसान से बचाने के अभियान के अंतर्गत वित्तीय धोखाधडी की शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। फ़रियादी रूप सिंह कुशवाह पुत्र श्री पन्नूराम कुशवाह उम्र 82 साल नि. वार्ड नं.2, कस्बा नरवर, जिला शिवपुरी, जो कि एक सेवानिवृत शिक्षक हैं। उनके द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय को एक लिखित शिकायती आवेदन प्रस्तुत किया गया था। जिसमें उन्होंने उल्लेख किया कि विभिन्न दिनांकों में उनकी जानकारी के बिना किसी ने उनके स्टेट बैंक के खाते से करीब 3 लाख रूपये निकाल लिये हैं। उक्त आवेदन की जांच सायबर सेल द्वारा की गई। जांच में पता लगा कि फरियादी के बैंक खाते से अलग-अलग दिनांको में उक्त राशि का ट्रांसफर फोनपे के माध्यम से किया गया है। जांच के क्रम में आगे पता चला कि फरियादी के ही नाती ने अपने मित्रों के साथ मिलकर फरियादी के मोबाईल से ओटीपी लेकर एवं फरियादी के आधार कार्ड के माध्यम से यूपीआई आईडी बनाकर उक्त राशि का गवन किया है। गवन की गई राशि को सायबर सेल के माध्यम से फरियादी को वापस कराया गया। जिसे पाकर फरियादी ने पुलिस अधीक्षक महोदय, व सायबर सेल का आभार व्यक्त किया।
सराहनीय भूमिका:-
उ.नि. धर्मेन्द्र जाट, प्रभारी सायबर सेल, शिवपुरी, स.उ.नि. अजय पाल, प्र.आर. विकास सिंह चैहान, आर. आलोक व्यास, आर. जलज रावत, आर. दामोदर परिहार, आर. मानवेन्द्र गुर्जर।
Advisory :
 संदेह वाले कॉल और मैसेज को इग्नोर करें।
 किसी अनजान लिंक या विज्ञापन लिंक पर क्लिक न करें।
 एटीएम पिन, नम्बर, और सीवीवी साझा न करें।
 किसी को भी ओटीपी साझा न करें।
 किसी अंजान आदमी को डेट ऑफ बर्थ न बताएं।
 किसी भी प्रकार का सायबर क्राइम होने पर तत्काल 1930 पर काल करें अथवा https://cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page