शिवपुरी। सूबे के मुखिया मोहन यादव ने दफ़्तर में समय पर पहुंचने का आदेश पारित किया था उसके बाबजूद शिवपुरी शिक्षा विभाग के कर्मचारी सीएम के आदेश को साइड में रखकर इस आदेश अवहेलना कर रहे कर रहे है। शिवपुरी विकासखंड के कई स्कूलों की स्थिति इतनी दयनीय है छत से पानी टपक रहा है स्कूलों पर शिक्षक समय पर नहीं पहुँचे रहे जिससे छात्र छात्राओं को स्कूल के बाहर घंटो खड़े रहकर मास्टर साहब का इंतजार करना पड़ता है।आज स्कूली शिक्षा की पोल खोलती पड़ताल में सामने आया हाई स्कूल बूढ़ी बरोद में शिक्षक ने स्कूल का ताला 11 बजे खोला तो 6 शिक्षक के स्टाफ में 3 टीचर आए जबकि स्कूल कर प्रिंसिपल साहब तो इनसे भी आगे निकले 11:50 मिनट पर स्कूल पहुँचे ज़ब उनसे देरी से आने का कारण पूछा तो साहब की सिटिपिटी गुल हो गई। स्कूल में बच्चे झाड़ू लगाते देखे बिची के स्कूल का मा. विद्यालय में ताला लटका मिला इस अलावा किसी भी स्कूल में दर्ज शिक्षक स्कूलों में नहीं मिले।
पुरे मामले को सिलसले बार समझते है
11 बजे के बाद खुले बूढीबरोद के हाईस्कूल के ताले, बच्चों से लगवाई झाड़ू –
आज गुरूवार की सुबह 11 बजे बूढीबरोद के शासकीय हाईस्कूल के गेट पर ताले लटके हुए थे। स्कूली बच्चे पीठपर बैग टांगे शिक्षकों का इन्तजार करते मिले थे। कुछ देर में दो शिक्षिका और एक शिक्षक स्कूल पहुंचे। जिनके द्वारा टाला खुलवाया गया। इस दौरान एक बालिका ने कक्षा में जाकर झाड़ू लगाना शुरू कर दिया। इसके कुछ देर बाद स्कूल के प्राचार्य एम जाटव स्कूल पहुंचे। उनके दवारा लेट आने पर वहाने बनाये गए।
बता दें कि यहां कुछ 6 स्टाफ की तैनाती की गई हैं। लेकिन सवा 11 तक प्राचार्य एम जाटव, शिक्षिका नीरजा पाठक, कमलेश पाठक व शिव कुमार गुप्ता ही पहुंच सके थे। इसके अतिरिक्त प्रशांत सिंह सेंगर और उमेश वर्मा स्कूल नहीं पहुंचे। इसी क्रम में बुढिबरौद के प्राथमिक विद्यालय में एक शिक्षक गिनती के दस से बारह बच्चों को पढ़ाता हुआ मिला। जबकि प्राथमिक विद्यालय में तीन शिक्षक नहीं उपस्थित नहीं मिले।
इसके अतिरिक्त गढ़ीबरोद के माध्यमिक विद्यालय में महज 10 बच्चे विद्यालय आये हुए थे। जबकि इस विद्यालय में 100 बच्चों से भी ज्यादा संख्या दर्ज हैं। इस बच्चों को पढ़ाने के लिए चार शिक्षकों को पढ़ाने की जिम्मेदारी दी गई हैं। लेकिन विद्यालय प्रभारी के साथ एक शिक्षक उपस्थित था। जबकि दो शिक्षक विद्यालय आये ही नहीं थे।
बिचि के मिडिल स्कूल पर लटके हुए मिले ताले –
शिवपुरी विकास खंड में बिछी गांव के मिडिल स्कूल पर ताले लटके हुए मिले। बच्चे 12 बजे के लगभग शिक्षकों का इन्तजार करते हुए मिले थे। बच्चों का कहना था कि इस विद्यालय में शिक्षक कभी आते हैं तो कभी नहीं भी आतें। बताया गया हैं कि बिछी गांव के मिडिल स्कूल में दो शिक्षकों को तैनात किया गया हैं। इसके बावजूद स्कूल में एक भी शिक्षक उपस्थित नहीं मिला। स्कूल के दरवाजे पर ताला लटका हुआ मिला था।
इनका कहना
आपके द्वारा मामला संज्ञान में लाया गया है। जो भी शिक्षक नियम को तोड़ रहे उन सभी पर कार्यबाही की जाएगी
दफेदार सिंह परिहार डीपीसी शिवपुरी