Shivpuri:हस्तशिल्पाकार महेश कोली को हाथकरघा के हुनर ने दिलाया राष्ट्रीय सम्मान

बामौरकलां। भारत सरकार के द्वारा,विश्व हाथकरघा दिवस के अवसर पर दिल्ली में आयोजित किए गए राष्ट्रीय  सम्मान समारोह में  बामौर कलां के हस्तशिल्प के हुनरमंद चंदेरी साड़ी के निर्माता महेश कोली को सम्मानित कर 3 लाख रुपये की राशि प्रदान की गई l उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय स्तर के इस कार्यक्रम में देश के अन्य राज्यों के साथ साथ मध्य प्रदेश के चंदेरी, माहेश्वर, भोपाल आदि अनेक स्थानों के हाथकरघा उद्योग के शिल्पी बड़ी तादाद में शामिल हुए थे,जिसमें मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के बामौर कलां कस्बे के महेश कोली को सम्मान के लिए चुना गया l इस सम्मान को प्राप्त कर श्री महेश कोली ने राष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्र का नाम रोशन किया है l सम्मान प्राप्ति के  उपरांत वापिस के समय रास्ते में हुई बातचीत के दौरान महेश कोली जी ने अपने इस सम्मान को क्षेत्र वासियों को समर्पित करते हुए कहा कि लगन,  मेहनत और सदाचार से कामयाबी अवश्य प्राप्त होती है,और मेरा यह सपना है कि इस क्षेत्र के अन्य लोग भी ऐसी ही कामयाबी हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन करें l

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page