Home Editor's Pick Shivpuri news:-तात्याटोपे पार्क में व्यापारिक संस्था कैट एसोसिएशन ने किया पौधरोपण

Shivpuri news:-तात्याटोपे पार्क में व्यापारिक संस्था कैट एसोसिएशन ने किया पौधरोपण

गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से ऐतिहासिक जीत हासिल कर केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं कैट के महामंत्री प्रवीण खण्डेलवाल के सांसद चुने जाने के उपलक्ष्य में हुआ पौधरोपण

शहर के तात्याटो पार्क में व्यापारिक संस्था कैट (कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स)एसोसिएशन के द्वारा गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से ऐतिहासिक जीत हासिल कर केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं कैट के ही महामंत्री प्रवीण खण्डेलवाल के सांसद चुने जाने के उपलक्ष्य में जिला मुख्यालय पर अनूठी पहल करते हुए पौधरोपण किया गया। यह पौधरोपण कैट एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष इंजी. पवन जैन के निर्देशन में जिलाध्यक्ष गंगाधर गोयल व जिला महासचिव सौरभ सांखला के द्वारा किया गया। इस अवसर पर कैट संस्था के प्रदेश सह सचिव सिद्धार्थ लढ़ा, कोषाषाध्यक्ष एड.पारस जैन, कैट टीम के साथी नारायण सोनी, दीपक गोयल, विमल गर्ग मामा, राजकुमार जैन, अजय गुप्ता, तरूण गर्ग, अमित बिन्दल, संजीव जैन, रामकृष्ण, मनोज गुप्ता आदि मौजूद रहे।
कैट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष गंगाधर गोयल व महासचिव सौरभ सांखला ने जानकारी देते हुए बताया कि कैट एसोसिएशन के द्वारा आयोजित तात्याटोपे प्रांगण में पौधरोपण कार्यक्रम में नगर की प्रथम महिला नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा भी शामिल हुई, जिन्होंने कैट एसोसिएशन के इस अभिनव पौधरोपण प्रयास को सराहा कि व्यापारिक संस्थाऐं भी समय निकालकर पौधरोपण जैसे जनभागीदारी कार्यक्रम का आयोजन कर जनहित में पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रही है। इसके अतिरिक्त यहां शिवपुरी विकास मंच के अध्यक्ष तेजमल सांखला व संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता विमल जैन मामा भी मौजूद रहे जिन्होंने मिलकर इस पौधरोपण कार्यक्रम में भाग लिया। इसके अलावा कैट एसोसिएशन के साथ हुए इस पौधरोपण में विभिन्न सेवाभावी व समाजसेवी संस्थाऐं भी शामिल रहीं, इनमें समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी, भारत विकास परिषद शाखा वीर तात्याटोपे, गुड मॉर्निंग क्लब, शिवपुरी विकास मंच, श्री गणेश सांस्कृतिक समारोह समिति, कैलाशवासी अम्मा महाराज विजयाराजे सिंधिया समारोह समिति, कपड़ा व्यापार संघ, गल्ला व्यापारी संघ व मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ आदि शामिल हुए। कार्यक्रम समापन पर कैट एसोसिएशन महासचिव सौरभ सांखला के द्वारा उपस्थित समस्त संस्थाओं एवं सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।