ग्वालियर। ग्वालियर के कर्मचारी राज्य बीमा चिकित्सालय मे अधीक्षक के पद पर पदस्थ राकेश शर्मा सहायक ग्रेड 2 के द्वारा अर्धवार्षिकी आयु पूर्ण करने के उपलक्ष्य में दिनांक 06/04/2024 को “सत्कार गेस्ट हाउस” में सम्मान समारोह सम्पन्न किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अनिल सक्सेना, रजिस्ट्रार कृषि विष्वविद्यालय ग्वालियर के द्वारा “मॉ सरस्वती” को पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा राकेश शर्मा को शॉल एवं श्रीफल, स्मृति चिन्ह सहित भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मीकान्त दीक्षित एवं अक्षय शर्मा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में राकेश शर्मा के द्वारा सेवाकाल में शासन हित में कर्मचारियों के हित में किये गये कार्यो की सराहना की गई। शर्मा ने म.प्र. तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ में भी विगत 20-25 वर्षो से सक्रिय भूमिका निभाई है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री अनिल सक्सेना, विशेष अतिथि डॉ. चन्द्रषेखर जायसवाल, डॉ. डी.आर. पवैया, ओ.पी. उपमन्यु, कमलकिशोर पाठक, राकेश सिंह उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में काव्य पाठ भी किया गया, कार्यक्रम का आभार श्री जोर सिंह यादव द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के अंत में सुरूचि भोज का सभी ने ग्रहण कर आनंद लिया गया।
कार्यक्रम में सभी ने मुख्य अतिथ व विशेष अतिथ व राकेश शर्मा जी का पुष्पहार पहनाकर सम्मानित किया गया एंव उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।