Home Editor's Pick Shivpuri- एंबेड टीम द्वारा घर-घर जाकर दिया जा रहा मलेरिया डेंगू बीमारी...

Shivpuri- एंबेड टीम द्वारा घर-घर जाकर दिया जा रहा मलेरिया डेंगू बीमारी से बचाव का संदेश

शिवपुरी।एंबेड परियोजना फैमिली हेल्थ इंडिया व जिला स्वास्थ्य समिति के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार को शिवपुरी जिले के ब्लॉक पिछोर, खनियाधाना, सतनवाडा में एंबेड परियोजना क्षेत्र के  गांव में एंबेड टीम द्वारा घर घर जाकर मलेरिया डेंगू जैसी घातक मच्छर जनित बीमारियां के बचाव हेतु संदेश दिया गया। ग्रामीणों को जानकारी दी।
एंबेड टीम द्वारा ग्रामीणों को मच्छर के जीवन चक्र, लार्वा, मलेरिया बीमारी के लक्षण व इलाज एवं बुखार आने पर 24 घंटे के अंदर खून की जांच  के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है। इस कार्यक्रम में एंबेड परियोजना टीम के सदस्य बीसीसीएफ, महेश कुमार, सतेंद्र, रियाज, महेश, केशव, चंदन, हरगोविंद, पवन सभी का विशेष योगदान रहा।