Shivpuri- प्रॉपर्टी डीलर को क्राइम ब्रांच भोपाल टीम ने उठाया

शिवपुरी। खबर शहर के नमो नगर मे रहने बाले प्रॉपर्टी डीलर को भोपाल से आई क्राइम ब्रांच की टीम पूछताछ के लिए अपने से भोपाल ले गई। घटना के बाद परिजनों ने सिटी कोतवाली मे पहुंचकर पहुंचकर घटना के बारे मे बताया और किडनैप होने की बात बताई जिससे कोतवाली पुलिस सकते मे पड़ गई ज़ब इस पुरे मामले को लेकर पुलिस ने जानकारी जुटाई तो मालूम हुआ की प्रॉपर्टी का काम करने वाले एक शख्श को भोपाल क्राइम ब्रांच की टीम किसी मामले को लेकर अपने साथ भोपाल ले गई हैं
जानकारी के अनुसार अनुराग श्रीवास्तव उम्र 28 साल निवासी नमोनगर को दोपहर हाजी सन्नू मार्केट के पास स्थित ऑफिस से 6 लोग उठा कर ले गए हैं ज़ब ऑफिस स्टाफ ने पूछा तो खुद को भोपाल क्राइम ब्रांच का होना बताया

क्या था पुरा मामला
अनुराग श्रीवास्तव अशोकनगर जिले मे आयुष्मान योजना का डिस्ट्रिक्ट कोओडिनटर था और दो साल पहले अपने नौकरी छोड़ शिवपुरी मे जमीन का कारोबार कर रहा था बताया जा रहा हैं अशोकनगर मे डिस्ट्रिक्ट कोऑडिनेटर रहते हुए आयुष्मान योजना मे गड़बड़ी हुई हैं इस मामले मे क्राइम ब्रांच भोपाल की टीम पूछताछ के ले लिए टीम अनुराग को भोपाल ले गई हैं।

Share this:
%d bloggers like this: