Home Editor's Pick Shivpuri- देहात से मौत तक नेटवर्क,गई 22 वर्षीय राजू की जान

Shivpuri- देहात से मौत तक नेटवर्क,गई 22 वर्षीय राजू की जान

शिवपुरी।  खबर शिवपुरी के देहात थाना क्षेत्र के अहीर मोहल्ले मे रहने बाले एक युवक की जान स्मैक पीने से चली गई युवक स्मैक पीने का आदि था। और लगातार स्मैक का सेवन करने से उसकी हालत बिगड़ गई इलाज के जिला अस्पताल मे भर्ती कराया इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई

जानकारी के अनुसार अहीर मोहल्ला पुरानी शिवपुरी  में रहने वाले  राजू पुत्र हरभजन  यादव उम्र 22 वर्ष स्मैक पीने का आदी था और लगातार स्मैक पीने से  राजू के  हालत खराब हो गई स्मैक का नशा न मिलने के कारण बीते 6 दिन से युवक ने खाना पीना छोड़ दिया था जिससे उसकी हालत बिगड़ गई कल परिजनों के द्वारा युवक को जिला अस्पताल इलाज के लिए भर्ती कराया  जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई

बताया जा रहा हैं युवक पर पूरे परिवार का भरण पोषण की जिम्मेदारी थी परन्तु स्मैक के नशे के कारण पूरा परिवार तबाह हो गया इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक का पीएम कराया पुलिस  मामले की जांच में जुट गई है

स्मैक का सबसे बड़ा सिंडीकेट बना पुरानी शिवपुरी


  देहात थाना  में  आए दिन स्मैक से मौत होने के मामले सामने आते रहते हैं आज एक और मौत हो गई हैं लगभग 1 सैकड़ा से अधिक मौत देहात थाना क्षेत्र में हो चुकी है इसके बावजूद देहात थाना पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है आज दिनांक तक किसी भी बड़े स्मैक पेडलर को पुलिस ने नहीं पकड़ा 1-2 ग्राम स्मैक पीने वालों को पकड़ कर देहात थाना पुलिस अपनी पीठ थपथपा लेती हैं बताया जा रहा हैं सबसे ज्यादा स्मैक देहात थाना क्षेत्र में ही बेचा जा रहा है


देहात मे एक सफेदपोश नेता के स्मैक में हाथ काले
देहात थाना क्षेत्र में एक सफेदपोश नेता युवाओं को स्मैक के मकड़जाल में फंसा चूका है यह सफेदपोश स्मैक के कारोबार में लिप्त है कुछ महीने पहले पुलिस के द्वारा कार्रवाई करते हुए पूरण खेड़ी टोल पर से स्मैक के साथ पकड़ा था  इसमें ही पुलिस के हाथ पैर फुल गए थे जैसे ही यह नेता थाने की दहलीज तक पहुंचा बेसे ही नेता को छुड़ाने के लिए थाना प्रभारी के फोन घनघनाने लग गए थे पुलिस  के ऊपर प्रेशर  बढ़ा तो इस नेता को छोड़ना पड़ा था अब सवाल यह उठता है कि पब्लिक के सामने इस नेता को किसकी से पर छोड़ा गया था ऐसा नहीं हैं कि साहब को  जानकारी न हो क्या रिश्ता हैं इन मौत के सौदागर से जो आज तक किसी भी बड़े मगरमच्छ को पकड़ने में देहात थाना पुलिस के हाथ हमेशा की तरह खाली ही रहते हैं अब देखना यह होगा कि देहात थाना पुलिस इसलिए मौत के बाद किसी बड़े स्मैक पेडलर को पकड़ती है या ऐसे ही स्मैक से मौत का खेल जारी रहेगा