Home Editor's Pick SHIVPURI: क्रिसमस डे पर गुरुनानक स्कूल में संभाग के सबसे बड़े एडवेंचर...

SHIVPURI: क्रिसमस डे पर गुरुनानक स्कूल में संभाग के सबसे बड़े एडवेंचर स्पोर्ट्स का आयोजन

शिवपुरी: शहर के गुरु नानक इंटरनेशनल स्कूल में ग्वालियर संभाग के सबसे बड़े एडवेंचर स्पोर्ट्स का आयोजन कैंप होने जा रहा है छात्र-छात्राओं को गुरु नानक इंटरनेशनल स्कूल में बने एडवेंचर स्पोर्ट्स जोन में करीब 25 एक्टिविटी करने का अवसर मिलेगा. शहर के सभी स्कूल के कक्षा 5 से कक्षा 10 तक के छात्र छात्राएं एडवेंचर स्पोर्ट्स में शामिल हो सकते हैं



गुरु नानक इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर महिपाल अरोरा का कहना है कि ग्वालियर संभाग का सबसे बड़ा एडवेंचर स्पोर्ट्स जोन स्कूल कैंपस में बना हुआ है और इसका लाभ शहर में हर एक छात्र छात्राओं को कैंप के माध्यम से मिलना चाहिए इसी को ध्यान में रखते हुए 25 तारीख से 31 दिसंबर को तीन दिवसीय एडवेंचर स्पोर्ट का आयोजन इंटरनेशनल स्कूल में किया जा रहा है.


एडवेंचर स्पोर्ट्स इंस्ट्रक्टर साबिर खान का कहना है कि गुरुनानक इंटरनल स्कूल के एडवेंचर का आयोजन कैंप के माध्यम से होने जा रहा है यह शिवपुरी शहर के छात्र छात्राओं के लिए बहुत ही अच्छी बात है इस केम्प में शहर के अलग अलग स्कूल के छात्र छात्राओं को हिस्सा लेना चाहिए.

रजिस्ट्रेशन के लिए संपर्क करें

1.श्रीराम स्टेशनरी राजेश्री रोड शिवपुरी मोबाइल.7000215800 2. गुरु नानक स्कूल महावीर नगर शिवपुरी मोबाइल.9589531154 3. मारुति स्टेशनरी फतेहपुर रोड बिग सिनेमा के पास शिवपुरी मोबाइल.7223982530 4. गुरु नानक हायर सेकेंडरी स्कूल राघवेंद्र नगर शिवपुरी मोबाइल.6267406141 5. गुरु नानक इंटरनेशनल स्कूल फतेहपुर रोड पेपरसमा के पास टोंगरा मोबाइल 777282 7140 6. सनी ग्राफिक जल मंदिर शिवपुरी मोबाइल.9827749059 7. रॉयल स्टेशनरी फिजिकल रोड शिवपुरी मोबाइल.9907545800 8. राधे स्टेशनरी पुरानी शिवपुरी मोबाइल 9630479541 9. पाराशर स्पोर्ट्स हॉस्पिटल चौराहा शिवपुरी मोबाइल 9425191548 10. ललित स्टेशनरी इन फ्रंट ऑफ़ होटल सोनचिरैया शिवपुरी मोबाइल 8461991605 11. सुनील बुक डिपो विष्णु मंदिर शिवपुरी मोबाइल 9827060920 12. निर्मल श्री गिफ्ट गैलरी न्यू ब्लॉक शिवपुरी मोबाइल 9893325652