Home Editor's Pick SHIVPURI:गरीबों के हक का 12 लाख का राशन डकार गए, झिरी और...

SHIVPURI:गरीबों के हक का 12 लाख का राशन डकार गए, झिरी और मढ़खेड़ा के सेल्समैन पर FIR दर्ज

शिवपुरी जिले में गरीबों के हक का राशन खुर्दबुर्द करने का मामला सामने आया है.यहां जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के झिरी और मढ़खेड़ा गांव में गरीबों को बांटने के लिए आया गेहूं चावल शक्कर बाजरा मूंग दाल और केरोसिन सेल्समैन द्वारा गरीबों को ना बांटकर खुद ही डकार लिया गया.कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी द्वारा जब मामले की जांच की गई तब यह चोरी पकड़ में आई कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी द्वारा मामले की लिखित शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई गई.जिस पर पोहरी थाना पुलिस ने सेल्समैनों के विरुद्ध 3/7 ईसी एक्ट के तहत केस दर्ज कर प्रकरण जांच में ले लिया है.

सेल्समैनों को हटाने पर उजागर हुआ मामला:
जानकारी के अनुसार पोहरी में पदस्थ कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी देवेन्द्र सिंह दागी ने सोमवार को पोहरी थाने में शिकायत करते हुए बताया है कि झिरी और मढ़खेड़ा गांव में राशन वितरण में गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर एसडीएम राजन वी नाडिया ने सेल्समैन विनोद धाकड़ झिरी और आकाश वघेल मढ़खेड़ा को हटाकर  उचित मूल्य की दुकानों की राशन सामग्री प्राथमिक कृषि शाख सहकारी संस्था भटनावर के समिति प्रबंधक सत्यवीर यादव को प्रभार में दिलवाई गई. लेकिन उचित मूल्य की दुकानें की पीओएस मशीन में प्रदर्शित स्टोक से जब मिलान किया गया तो दोनों दुकानों में मौके पर ₹12 कीमत का राशन कम पाया गया.
पोहरी थाना प्रभारी टीआई बलविंदर ढिल्लन ने बताया कि  सैल्समैन विनोद धाकड और आकाश वघेल के खिलाफ कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने धारा 3/7 ईसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है.