Home Bairad नाबालिक के साथ दुष्कर्म, मामला दर्ज:bairad news

नाबालिक के साथ दुष्कर्म, मामला दर्ज:bairad news

बैराड। खबर जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र के एक गांव से आ रही हैं कि गांव में रहने वाली एक नाबालिग घर में अकेली थी,युवक मौका देखकर घर में घुस आया और उसका बलात्कार कर दिया और भाग गया। परिजन जब घर आए तो पीडिता ने पूरी घटना सुनाई। पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 323,376,458 और पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर किया हैं।

जानकारी के अनुसार बैराड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव देवरीकलां में निवास करने वाली 15 वर्षीय के परिजन 23 मई को एक शादी में गए थे। नाबालिग घर में अकेली थी,तभी मौका देखकर नाबालिग के घर में तब्बी उर्फ लबकुश आदिवासी निवासी देवरीकलां घर में घुस आया और नाबालिग का बलात्कार कर दिया और घर से भाग गया।  

जब परिजन जब घर पर आए तो नाबालिग ने पूरी घटना अपने परिजनों को बताई। परिजनों ने थाने पहुंचकर पूरा मामला बताया। नाबालिग की रिपोर्ट पर बैराड़ थाना पुलिस ने आरोपी युवक तब्बी उर्फ लबकुश आदिवासी निवासी देवरीकलां के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं।