Home Ashoknager Ashoknagar:ओबीसी आरक्षण का मुद्दा फिर गहराया भाजपा मंत्री ने ठहराया कांग्रेस को...

Ashoknagar:ओबीसी आरक्षण का मुद्दा फिर गहराया भाजपा मंत्री ने ठहराया कांग्रेस को जिम्मेदार

अशोकनगर। खबर अशोकनगर से मिल रही है। ओबीसी आरक्षण का मुद्दा फिर गहराया भाजपा मंत्री ने ठहराया कांग्रेस को जिम्मेदार पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव की सुगबुगाहट एक बार फिर तेज होते ही फिर से ओबीसी आरक्षण पर राजनीति शुरू हो गई है। पहले से ही सिरे पर पहुंच चुकी कांग्रेस को ओबीसी आरक्षण पर घेरने में भाजपा कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। ओबीसी आरक्षण के मसले पर चर्चा करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग के राज्यमंत्री ब्रजेंद्र सिंह यादव मीडिया से रूबरू हुए। इस मौके पर मंत्री यादव ने ओबीसी आरक्षण के मसले पर कांग्रेस को जमकर घेरा। उन्होंने कांग्रेस पर सीधा सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस कभी भी ओबीसी आरक्षण के पक्ष में नहीं थी और इसी बदोलत ओबीसी वर्ग को आरक्षण के बिना पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव कराए जाने का आदेश आया है। भाजपा के मंत्री ने इस मुद्दे पर कहा कि कोर्ट के निर्णय को लेकर भाजपा पुनर्विचार याचिका दायर कर रही है और वावजूद इसके यदि फिर भी ओबीसी वर्ग को आरक्षण के बिना चुनाव कराने का निर्णय आता है तो भाजपा टिकट वितरण में ओबीसी वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण देगी।
भाजपा राज्य मंत्री ने यहां तक कहा कि ओबीसी आरक्षण मामले में यदि सरकार को अध्यादेश भी लाना पड़े तो सरकार अध्यादेश लाएगी।