पोहरी:खबर शिवपुरी जिले के पोहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवपुरी-श्योपुर हाइवे पर बुधवार की शाम तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां श्योपुर से शिवपुरी आ रही एक निजी कंपनी की यात्री बस (शीतला बस) ने एक बाइक में सामने से जोरदार टक्कर मार दी। बस की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल शिवपुरी रेफर किया गया है।जानकारी अनुसार बाइक सवार शादी समारोह में शामिल होकर अपने गांव लौट रहे थे। इस सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल शिवम पुत्र बालकिशन जाटव निवासी साकनोद (कोलारस) ने बताया कि आज पोहरी के बमरा गांव में एक शादी समारोह में शामिल होकर वह उसके दो साथीयो सुनील जाटव पुत्र सुआलाल जाटव बमरा, शिशुपाल पुत्र सेवा राम झलवासा के साथ लौट रहे थे तभी ये हादसा हो गया।
इस हादसे में बाइक सवार सुनील,शिशुपाल नामक दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है।
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पोहरी थाना पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर बस को जब्त कर थाने में रख लिया है।