खबर बैराड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम बेरजा से है।
जहां कुएं में गिरने से एक 10 वर्षीय बालिका की मौत हो गई है।
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची बैराड़ थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव का पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सुपुर्द कर मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षमा पुत्री महेश उम्र 10 वर्ष निवासी जसराजपुर थाना सिरसौद अपने
नानी के घर रह रही थी तभी अचानक रात में झाड़ू लगाते समय घर के सामने स्थित कुएं में गिर पड़ी जिससे पानी में डूबने से बालिका की मौत हो गई है।
परिजनों ने कुएं से बालिका का शव निकालकर पुलिस को सूचना दी।बैराड़ थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच जुट गई है।