Home Editor's Pick Kolaras news:महिलाओ के साथ नाचने से रोका, कर दी डंडे से मारपीट

Kolaras news:महिलाओ के साथ नाचने से रोका, कर दी डंडे से मारपीट

कोलारस। शादी समारोह में महिलाओं के संग डांस करने से रोका तो दुल्हन‎ पक्ष के युवक की चार युवकों ने डंडे से मारपीट कर दी। घायल को जिला‎ अस्पताल शिवपुरी भर्ती कराया है। पुलिस के मुताबिक देहरोद गांव में‎ मोहनसिंह रावत के घर लड़की की शादी थी। शादी समारोह में महिलाओं‎ के संग चार युवक शराब के नशे में डांस करने लगे।

पीड़ित दिनेश उम्र 35 साल‎ पुत्र बद्रीप्रसाद रावत निवासी देहरोद ने चारों युवकों को टोक दिया। इसी‎ बात पर चारों ने मिलकर दिनेश को डंडों से पीटना शुरू कर दी। सिर में‎ गंभीर चोट के चलते खरई अस्पताल से जिला अस्पताल शिवपुरी रेफर‎ किया है। तेंदुआ थाना पुलिस ने धर्मेंद्र रावत, बहुआ रावत, जयवीर रावत‎ और भूरा रावत के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।‎