Home Editor's Pick भाभी ने खाई नींद की गोलियां तो देवर ने लगाई फांसी, गंभीर...

भाभी ने खाई नींद की गोलियां तो देवर ने लगाई फांसी, गंभीर स्थिति में ग्वालियर रेफर/shivpuri news

शिवपुरी। खबर शहर के करौंदी से आ रही है जहां देवर और भाभी ने आत्म हत्या करने कि कोशिश की। गंभीर हालत मे दोनों को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों के अनुसार लगातार बिगड़ती तबीयत को देखते हुए दोनो को ग्वालियर रेफर कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार करौंदी निवासी पुनिया जाटव की बहू रामवती जाटव उम्र 30 साल कल से बेहोशी की हालत मे थी जिसको देखने के बाद सास ने पूछा तो बहू ने कुछ नही बताया जिसके बाद सास ने दामाद को बुलाकर पता किया तो उसने बताया कि रामवती ने नींद की गोलियां खा ली हैं। परिवार रामवती को जिला अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहा था, इसी बीच पुनिया के छोटे बेटे राजकुमार जाटव उम्र 22 साल ने घर के कमरे मे फांसी लगा ली। जब घर के सदस्यों ने देखा तो राजकुमार फांसी पर लटका हुआ था। उसे तत्काल फंदे से नीचे उतारा।

परिवार ने देरी न करते हुए देवर, भाभी को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया। दोनो की तबीयत लगातार बिगडते देख डॉक्टर ने उन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया। वहीं इस संबंध मे जब रामवती की सास और राजकुमार की मां पुनिया से पुछा गया तो उसका कहना है कि मुझे नही पता दोनों ने ऐसा कदम क्यों उठाया, हां आज सुबह दोनो भाइयों के बीच लडाई जरूर हुई थी लेकिन यह नही पता कि किस बात को लेकर हुई थी।