शिवपुरी-प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत आज मंगलवार को जिला स्तरीय कार्यक्रम ग्राम उमरीकलां में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न हितग्राहियों को खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया द्वारा नवीन आवास में गृह प्रवेश करने पर शुभकामनाएं दी और प्रमाण-पत्र का वितरण भी किया।
इस दौरान जनपद पिछोर के ग्राम उमरीकलां निवासी आशाराम लोधी को भी नवीन आवास का प्रमाण पत्र मिला। उन्होंने प्रमाण-पत्र प्राप्त कर कच्चे मकान से पक्के मकान में आने पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दिया।
आशाराम बतातें है कि पक्का मकान बनाना उनके लिए सपने की तरह था। वे पहले कच्चे मकान में निवास करते थे। उस मकान में उन्हें व उनके परिवार को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। फिर प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत आवेदन कर समय-समय पर मिलने वाली राशि से एक पक्का मकान बनवाया। अब उस पक्के मकान में पूरे परिवार के साथ रहेंगे और इसके लिए उन्होंने सहृदय से प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का धन्यवाद दिया है।