शिक्षक की बेटी ने बढ़ाया मान,मेहनत की और बन गयी आयकर अधिकारी
शा.एकीकृत मा.वि. कॉकर (सतनवाड़ा) में पदस्थ सहायक शिक्षक प्रहलाद दास गुप्ता उनकी पत्नी ममता गुप्ता की बेटी जूही गुप्ता ने अपने माता पिता का नाम रोशन कर दिखाया।एक वर्ष के अन्तराल में आयकर विभाग की दो बड़ी विभागीय परीक्षायें प्रथम प्रयास में ही पास कर एक कीर्तिमान स्थापित किया है। जूही गुप्ता ने शिवपुरी से ही तैयारी कर 04 जुलाई 2017 को आयकर विभाग मुम्बई में स्टेनोग्राफर पद से अपने कैरियर की शुरूआत की थी। तीन वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण होते ही 30 दिसम्बर 2020 को इनकमटैक्स इंसपेक्टर की परीक्षा प्रथम प्रयास में ही पास कर 16 फरवरी 2021 को इनकमटैक्स इंसपेक्टर पद पर ज्वाइन किया
, इसके बाद 31 दिसम्बर 2021 को इनकमटैक्स ऑफीसर की परीक्षा भी प्रथम प्रयास में ही पास कर अपने माता पिता का सिर गर्व से ऊँचा किया है। इस ऑल इंडिया लेवल की विभागीय परीक्षा का उत्तीर्ण प्रतिशत 15.68 रहा है। जूही गुप्ता की कक्षा 01 से लेकर स्नातक तक की शिक्षा हिन्दी माध्यम से ही सम्पन्न हुई है, जबकि दोनों परीक्षाओं के चार-चार पेपर अंग्रेजी माध्यम से पास किये है।
जूही गुप्ता की कक्षा 01 से 10 तक की शिक्षा अशासकीय विद्या निकेतन हाईस्कूल कृष्णपुरम शिवपुरी से, कक्षा 11 एवं 12 की शिक्षा गणित संकाय में शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. क्र. 1 शिवपुरी से तथा बी.एस.सी. गणित एवं एम.ए. अंग्रेजी की शिक्षा पी.जी. कॉलेज शिवपुरी से सम्पन्न हुई है।
इस तरह से जूही गुप्ता ने अंग्रेजी माध्यम एवं नामी स्कूलों से शिक्षा प्राप्त कर ही सफल होने के मिथक को भी तोड़कर हिन्दी माध्यम से पढ़ने एवं तैयारी करने वाले बच्चों का भी उत्साहवर्धन किया है। जूही गुप्ता की इस ऐतिहासिक सफलता पर माता-पिता, परिवारजनों एवं इष्टमित्रों ने उन्हें आशीर्वाद दिया है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।