Shivpuri:इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से संबद्ध डॉक्टर्स ने निकाला कैंडल मार्च, कोलकाता महिला डॉक्टर रेप-मर्डर का विरोध

शिवपुरी।कोलकता आर जी मेडिकल कॉलेज में ड्यूटीरत पी जी महिला छात्रा के हुए जघन्य रेप एवं हत्याकांड तथा तदोपरांत शांतिपूर्वक विरोधप्रदर्शन कर रहे चिकित्साछात्रों पर भीड़ द्वारा बर्बरतापूर्ण जानलेवा हमले के विरोध में आई एम ए शिवपुरी शाखा के चिकित्सकों ने अस्पताल चौराहे पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। चिकित्सकों का कैंडल मार्च अस्पताल चौराहे से निकल तात्याटोपे समाधि स्थल पर दिवंगत छात्रा के लिये मौन प्रार्थना कर संपन्न हुआ| संगठन के अध्यक्ष डॉ संदीप शर्मा ने बताया कि समूचे देश के चिकित्सकों में इस घटना को लेकर गंभीर पीड़ा एवं आक्रोश है।आई एम ए शिवपुरी इस जघन्य हत्या की सख़्त भर्त्सना करता है एवं माँग करता है दोषियों पर अतिशीघ्र कठोरतम कार्यवाही कर न्याय दिलाया जाये। म. प्र. आई एम ए ने विरोध स्वरूप समूचे प्रदेश में दिनांक 17/08/16 को सुबह 6 बजे से 24 घण्टे के लिए ओपीडी सेवाएँ बंद करने का आवाहन किया है। उसी तारतम्य में शिवपुरी आई एम ए शाखा के चिकित्सकों ने सर्वसम्मति से 17/08/24 को शिवपुरी में एक दिन के लिए ओपीडी सेवाएँ बंद करने का निर्णय लिया है। आपातकालीन चिकित्सा सेवाएँ अनवरत रूप से चालू रहेंगी।चिकित्सक संघ शिवपुरी प्रशासन से भी इमरजेंसी सेवा में लगी हर महिला की सुरक्षा की समीक्षा करने की अपील करता है।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page