Home Editor's Pick Shivpuri:CM हेल्पलाइन और राजस्व अभियान में लापरवाही बरतने पर दो पटवारी निलंबित

Shivpuri:CM हेल्पलाइन और राजस्व अभियान में लापरवाही बरतने पर दो पटवारी निलंबित

शिवपुरी।कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा राजस्व अभियान 2.0 की लगातार समीक्षा की जा रही है। कोलारस अनुविभाग के पटवारियो की समीक्षा के दौरान दो पटवारियों द्वारा सी.एम. हेल्पलाइन, ईकेवायसी, नक्शा तरमीम के मामले सर्वाधिक लंबित होने एवं समय-समय पर  निर्देशित करने के बाबजूद भी शासकीय कार्य में रुचि न लेने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये लालाराम आदिवासी पटवारी हल्का नम्बर 120 रन्नौद तथा सुलतान सिंह वर्मा पटवारी हल्का नम्बर 110 अकाझिरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलबंन अवधि में लालाराम आदिवासी और सुलतान सिंह वर्मा का मुख्यालय तहसील बदरवास रहेगा।