शिवपुरी जिले के बदरवास जनपद के बडोखरा तालाब फुल होने से तालाब में जाने वाला पानी गरेला गांव में भरने लगा हैं। जिससे ग्रामीणों के सामने मुसीबत खड़ी हो गई हैं। गांव में पानी घुसने से गांव की गलियां पानी से लबालब भर गई हैं साथ ही ग्रामीणों के घरों में पानी भर गया हैं।
गांव में जलभराव से हालात बहुत ही खराब हो गए हैं। ग्रामीण सहित उनके बच्चे घर के सामान सहित मवेशियों को बचाने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं। इसके कुछ वीडियों भी सामने आये हैं। बता दें 2022 में बड़ोखरा तालाब के फूट जाने से कई गावों में पानी भर गया था। यही वजह हैं कि ग्रामीण दहशत के साए में हैं।
जानकारी के मुताबिक़ बदरवास क्षेत्र में पिछले दो दिनों से अच्छी बारिश हो रही हैं। इसके चलते बडोखरा तालाब भी फुल हो गया हैं। इसके बावजूद ईश्वरी, मांगरौल और हाइवे सहित अन्य क्षेत्र का पानी नाले से बहकर बडोखरा तालाब तक पहुंच रहा हैं।
तालाब फुल होने के चलते बारिश का पानी तालाब में समा नहीं पा रहा हैं। इसी के चलते बारिश के पानी ने गरेला गांव की ओर अपना रुख कर लिया हैं। बारिश का पानी गरेला गांव में भरने से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पढ़ रहा हैं। ग्रामीणों के घरों में पानी भरने से उन्हें नुकसान भी हुआ हैं। ग्रामीण अपने सामान सहित मवेशियों को बचाने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं।
गीतखेड़ा गांव के पास बडोखरा तालाब का निर्माण जल संसाधन विभाग 2017 में 17 करोड़ रुपये की लागत किया गया था। हालांकि, साल 2022 की बारिश का पानी भरने से 17 करोड़ की लागत की लागत से बना तालाब पानी के दबाव को नहीं झेल पाया था। तालाब की पार फूट जाने से पांच गांव में पानी भर गया था। यहां प्रशासन को गीतखेड़ा गांव को खाली कराना पड़ा था। यही वजह है ग्रामीणों में तालाब के फुल होने से दहशत हैं।