शिवपुरी। जिले में सिंध नदी में आए उफान के चलते 8 लोग गुरुवार शाम टापू पर फंस गए। इसकी सूचना केंद्रीय मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया तक पहुंच गई। केंद्रीय मंत्री ने तत्काल शिवपुरी कलेक्टर को निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस, प्रशासन सहित एसडीईआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर रात में ही मोर्चा संभाल लिया। टापू पर फंसे सभी 8 लोगों को आज शुक्रवार को एसडीईआरएफ की टीम ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया हैं।
जानकारी के मुताबिक भड़ौता रन्नौद मार्ग रेशम माता मंदिर के पास सिंध और गुंजारी नदी के बीच बने टापू पर गुरुवार की देर शाम कुछ राहगीर दोनों नदियों के बीच बने टापू पर नदियों का जलस्तर बढ़ने के चलते फंस गए।
टापू पर फंसे लोगों ने इसकी सूचना फोन कर परिजनों तक पहुंचाई थी। देर रात परिजनों के जरिए सूचना प्रशासन तक पहुंची थी। सूचना के बाद मौके पर पुलिस, प्रशासन सहित एसडीईआरएफ की टीम ने डेरा डाल लिया था। सिंध नदी में तेज बहाव और टापू की ऊंचाई के चलते रात में रेस्क्यू संभव नहीं हो सका था। लेकिन आज शुक्रवार की सुबह 6 बजे से टीम ने रेस्क्यू शुरू किया। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद टापू पर फंसे सभी 8 लोगों को बोट के जरिए सुरक्षित वापस लाया गया।
इससे पहले कोलारस के देहरदा गणेश गांव में भी जलभराव में फसे सात लोगों को प्रशासन की टीम ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया था इसके अलावा ग्राम बड़ोखर में तालाब का जलस्तर बढ़ने से बेस्टबीयर खुलने से कोई जनहानि न हो इसके लिए टीम मौके पर मौजूद है। खरई ग्राम में भी गांव से थोड़ी दूर नदी के पास एक व्यक्ति फसा था उसे रेस्क्यू टीम द्वारा निकाला गया