शिवपुरी। खबर जिले के अमोला थाना क्षेत्र के सिरसौद पंचायत के टोकनपुरा मजरा गांव में एक किसान के सूने घर से दिनदहाड़े लाखों की चोरी का मामला सामने आया हैं। पीड़ित किसान ने आज सोमवार को इसकी शिकायत अमोला थाने पहुंचकर दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी हैं।
टोकनपुरा मजरा गांव के रहने वाले किसान मनीराम लोधी ने वताया कि रविवार को वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ घर के पीछे कुछ दूरी पर खेत की गुड़ाई करने चला गया था। शाम को जब वह परिवार के साथ लौट कर बापस आया तो घर के ताले टूटे हुए पड़े थे। घर में रखे 1 लाख 65 हजार रूपये सहित करीब 1 लाख की कीमत के सोने चांदी के जेबरात चोरी हो चुके थे।
मनीराम लोधी के बेटे नितेश लोधी ने बताया कि चोरों घर के ताले तोड़ने के लिए घर के बाहर रखी कुल्हाड़ी और कृषि औजारों का इस्तेमाल किया था। इसके बाद चोरों ने घर के बक्शी के ताले को तोड़कर पक्षी में रखें 1 लाख 65 हजार रूपये और सोने का मंगलसूत्र, सोने की झुमकी सहित टूटी-फूटी चांदी को चुरा कर अपने साथ ले गए।