शिवपुरी। आज 29 जुलाई को “इंटरनेशनल टाइगर डे” मनाया जा रहा हैं। प्रदेश भर में आज इस उपलक्ष्य कर कई कार्यक्रम आयोजित होने वाले हैं। आज सोमवार की सुबह शिवपुरी शहर में भी रन फॉर टाइगर्स रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में छात्र-छात्राओं बढ़चढ़ हिस्सा लिया। इसके बाद कई कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।
गौरतलब हैं कि शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में टाइगर की पुनर्स्थापना हो चुकी हैं। माधव नेशनल पार्क में दो मादा और एक नर टाइगर विचरण कर रहे हैं। इसके चलते वर्षों बाद शिवपुरी में “इंटरनेशनल टाइगर डे” को उत्साह के साथ मनाया जा रहा हैं। आज सुबह रन फॉर टाइगर्स रैली शुरुवात माधव राष्ट्रीय उद्यान कार्यालय से हुई इसके बाद यह रैली टीवी टावर, दो बत्ती, फिजिकल रोड से होकर वन विद्यालय पहुंची। जहां रैली का समापन हुआ। नेशनल पार्क की उप संचालक प्रतिभा अहिरवार ने बताया कि आज बच्चों के लिए चित्रकला, वाद- विवाद इत्यादि प्रोग्राम वन विद्यालय कैंपस में आयोजित किये जा रहे हैं। बच्चों को प्रोत्साहन के लिए जनप्रतिनिधि पुरस्कृत भी करेंगे इसके अतिरिक्त फॉरेस्ट ऑफिसर टाइगर से जुड़े रोचक एवं महत्वपूर्ण तथ्यों से बच्चों को अवगत भी कराया जाएगा।