Shivpuri:बच्ची के रोने पर मासूम की जमीन पर पटककर हत्या करने बाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

शिवपुरी में सोमवार की रात एक साल की मासूम के रोने पर उसे जमीन पर पटककर फिर उसके मुंह पर हाथ रख उसकी सांसे हमेशा हमेशा के लिए बंद कर दी थी। इस वारदात को अंजाम मासूम की मां के प्रेमी ने दिया था। मंगलवार की सुबह महिला ने इसकी शिकायत बामोरकला थाना में पहुंचकर दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आज बुधवार की सुबह आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। महिला करीब 20 दिन पहले अपने पति को छोड़कर प्रेमी के साथ बेंगलूर से भाग आई थी।

घटना सोमवार की रात 12 बजे घटित हुई थी। रात भर मां अपनी एक साल की मासूम बेटी के शव को कलेजे से चिपका कर रखे रही थी। इस दौरान रात भर उसकी बेटी ह्त्यारा उसकी आँखों के सामने बैठा रहा। सुबह प्रेमी के भागने के बाद मां की शिकायत पर पुलिस ने मासूम के शव बरामद कर आरोपी के खिलाफ ह्त्या का मामला दर्ज किया था।शिवपुरी जिले के बामौरकला थाना के सुलार खुर्द गांव का रहने वाला 25 साल भैयालाल आदिवासी पिछले एक साल से मजदूरी करने बेंगलूर गया हुआ था। वह किसी ठेकेदार के यहां सड़क निर्माण कार्य में मजदूरी करने लगा था। इसी दौरान उसकी मुलाक़ात टीकमगढ़ जिले से मजदूरी करने आई 35 साल की जयंती आदिवासी से हो गई थी। जयंती अपने पति और तीन बच्चों के साथ बेंगलूर में रह रही थी। मजदूरी के दौरान दोनों के बीच प्यार हो गया था। कई माह साथ रहने बाद भैया लाल जयंती को 20 दिन पहले बेंगलूर से अपने गांव भगा लाया था। जयंती अपने साथ अपनी 1 साल की बच्ची को साथ ले आई थी। तभी से दोनों सुलार खुर्द गांव में झोपडी में साथ रह रहे थे।

पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धारा 103 बीएनएस का पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। एसपी अमन सिंह राठौड़ ने आरोपी पर दस हजार का इनाम भी घोषित कर दिया था। आरोपी को पकड़ने के लिए टीम बनाई गई थी। जिनके द्वारा लगातार जंगल में सर्चिंग की गई थी। आज सुबह पुलिस टीम को जंगल की सर्चिंग के दौरान आरोपी भोग उर्फ भैयालाल आदिवासी जंगल में पहाड़ पर पेंडो के बीच छुपा बैठा हुआ मिला था। जिसे गिरफ्तार किया गया अब उसे न्यायलय में पेश किया जाएगा।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page