Home Editor's Pick Pohri: सेवाखेड़ी में हैंडपंप का दूषित पानी पीने से फैला हैजा, 50...

Pohri: सेवाखेड़ी में हैंडपंप का दूषित पानी पीने से फैला हैजा, 50 ग्रामीण अस्पताल में भर्ती,विधायक ने जाना मरीजों का हाल

शिवपुरी जिले की पोहरी विधानसभा क्षेत्र के सेवाखेड़ी गांव में हैंडपंप का दूषित पानी पीने से 50 ग्रामीण बीमार हो गए हैं।इनमें बच्चे भी शामिल हैं।बीमारों को इलाज के लिए जिला अस्पताल के साथ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।वहीं ग्रामीणों के बीमार होने की सूचना मिलने के बाद पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह ने जिला अस्पताल पहुंचकर बीमारों का हाल-चाल जाना
और डॉक्टर को बीमारों का गंभीरता के साथ इलाज करने के निर्देश दिए हैं।

जानकारी के मुताबिक राजेश जाटव निवासी सेवाखेड़ी ने बताया कि उनकी बस्ती के पास लगा हैंडपंप खराब हो गया इसके बाद वह गांव के पास ही लगे दूसरे हेड पंप से पीने के लिए पानी लेकर आए। राजेश ने बताया कि जिसे हैंडपंप से वह पानी भरकर लाए उसके आसपास काफी गंदगी जमा है। इस हैंडपंप का पानी पीने के बाद ग्रामीण एक-एक कर बीमार होने लगे उन्हें उल्टी दस्त और पेट दर्द की शिकायत हो गई। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग की टीम को दी जिस पर मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ग्रामीणों का उपचार किया। गंभीर रूप से बीमार मरीजों को इलाज के लिए शिवपुरी जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज शिवपुरी में भर्ती कराया गया है।