Shivpuri:सिंध नदी में आए उफान के चलते  टापू पर फंसे चरवाहे का रस्सियों की मदद से किया गया रेस्क्यू

शिवपुरी जिले के इंदार थाना क्षेत्र के चितारा पंचायत के पास गुरुवार को भैंस चराने गया एक चरवाहा सिंध नदी में आए उफान के चलते टापू पर फंस गया। जिसका आज सुरक्षित रेस्क्यू इंदार थाना पुलिस ने लिया।

जानकारी के मुताबिक मझारी गांव का रहने वाला राजपाल यादव (32) गुरुवार को अपनी भैंसों को चराने सिंध नदी के टापू पर गया हुआ था। लेकिन शाम तक सिंध नदी में जलस्तर बढ़ने के चलते सिंध नदी के पानी ने टापू को चारों ओर से घेर लिया था। इसके बाद राजपाल टापू पर ही फंस कर रह गया।

सूचना मिलने के बाद इंदार थाना पुलिस ने गुरुवार की रात मौके पर पहुंचकर मुआयना किया था। लेकिन रात में राजपाल यादव का रेस्क्यू संभव नहीं हो सका था। आज शुक्रवार की सुबह टापू पर फंसे राजपाल को सुरक्षित निकालने का अभियान इंदार थाना पुलिस के द्वारा शुरू किया गया था।

जहां मौके पर मौजूद थाना प्रभारी दिनेश सिंह नरवरिया सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने रस्सी की मदद से राजपाल यादव को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page