Home Editor's Pick Pohri:-कुएं में फसी बाल्टी के निकालने कुएं में उतार युवक,पानी में डूबने...

Pohri:-कुएं में फसी बाल्टी के निकालने कुएं में उतार युवक,पानी में डूबने से मौत

पोहरी। खबर पोहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मां भगवती कॉलोनी सती माता के मंदिर के पास की है। जहां कुएं से पानी भरते समय एक युवक रस्सी सहित कुएं में गिर गया जिसकी कुएं में डूबने से मौत हो गयी जिसकीं सूचना परिजनों ने पुलिस को दी जहा पुलिस ने शब को पीएम के लिए भेज मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।


जानकारी के अनुसार सूचनाकर्ता सोनू कुशवाह ने बताया कि मेरा छोटा भाई रिंकू कुशवाह सती माता मंदिर के पास स्थित कुएं से पानी भर रहा था जहा पानी भरते समय बाल्टी पत्थरो में फस गयी जिसे हटाने के दौरान युवक कुएं में रस्सी सहित गिर गया जिसकीं डूबने से मौत हो गयी।
पुलिस ने सूचना पर से मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।