Shivpuri:-रिटायर पुलिसकर्मी के बैंक अकाउंट से गयाब हुए 3 लाख 72 हजार, मामला दर्ज

शिवपुरी। खबर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने बाले महाराणा प्रताप कॉलोनी में निवास करने पुलिस विभाग के रिटायर कार्यवाहक एसआई व उनकी पत्नी के ज्वाइंट खाते से अज्ञात बदमाश ने 3.72 लाख रुपए पार कर दिए हैं। अपने बेटे को फोन पे से राशि भेजी तो बैलेंस कम होने का पता चला। बैंक शाखा जाकर अकाउंट का स्टेटमेंट चेक कराने पर पता चला कि अज्ञात बदमाश ने 38 दिन में 25 ट्रांजेक्शन से उक्त रकम पार कर दी है। सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने अज्ञात ऑनलाइन ठग के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में ले लिया है।


जानकारी के मुताबिक रिटायर कार्यवाहक एसआई नरेंद्र कुमार शर्मा (64) पुत्र भगवान सिंहं शर्मा निवासी महाराणा प्रताप कालोनी शिवपुरी ने सिटी कोतवाली में धोखाधड़ी का अपराध पंजीबद्ध कराया है। नरेंद्र कुमार शर्मा का कहना है कि उनका एसबीआई शाखा झांसी तिराहा में उनका व पत्नी का ज्वाइंट करंट अकाउंट है। उक्त खाते से फोन पे इस्तेमाल करता था। 11 अप्रैल 2024 को अपने नाती अंश शर्मा को 302 रुपए भेज थे। उसके बाद 11 अप्रैल 2024 से 19 मई 2024 तक लगातार 25 बार में किसी अज्ञात व्यक्ति ने यूपीआई के जरिए बैंक खाते से कुल 3,72,001 रुपए धोखाधड़ी से निकाल लिए। फिर 7 जुलाई 2024 को अपने बेटे चंद्रकुमार शर्मा को 1 रुपए भेजकर चेक किया। उसके बाद 5 हजार रुपए फोन पे से ट्रांसफर किए तो पता चला कि खाते में बैलेंस 218 रुपए 72 पैसे बचा है। रविवार की छुट्टी के चलते बैंक 5 नहीं जा सके। अगले दिन बैंक शाखा में अकाउंट चेक करवाया तो पता चला कि 3 लाख 72 हजार 1 रुपए खाते से गायब निकले। बैंक से स्टेटमेंट निकलवाया। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page