शिवपुरी।शासकीय श्रीमंत माधव सिंधिया महाविद्यालय कोलरस, शिवपुरी रसायन विज्ञान विभाग में कार्यरत अतिथि विद्वान संदीप कुमार चौरसिया पिता श्री रतनलाल चौरसिया को अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा द्वारा पी-एच. डी. की उपाधि प्रदान की गई। उन्होंने अपना शोध कार्य डॉ. सरस तिवारी सहायक प्राध्यापक रसायन शास्त्र के निर्देशन में पूर्ण किया। संदीप चौरसिया जी पिछले कई वर्षों से अध्यापन का कार्य करते रहे हैं। उनके बहुत से विद्यार्थी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल हुए हैं। इनके शोध का विषय *काइनेटिक स्टडी ऑफ एल्डिहाइड ऑफ पाइपरेडियम क्लोरोक्रोमेट* रहा। उनकी इस उपलब्धि पर अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा के प्राध्यापक एचओडी एवम डीन डॉ.आर एन पटेल एवं डॉ. संजय सिंह और महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के रिटायर्ड प्रोफेसर डॉ.जे.एस. परिहार एवं सागर केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रोफेसर ऐ. पी. मिश्रा व उनके मित्रगण कृष्ण गोपाल चौरसिया, दुर्गेश खरे व उनके परिवार के बड़े भाई श्री राम मिलन चौरसिया, बहन सविता चौरसिया, संध्या चौरसिया और उनके बचपन के सहयोगी गोलू द्विवेदी, पुष्पेंद्र प्रताप सिंह साहित शासकीय श्रीमंत माधव सिंधिया महाविद्यालय कोलरस शिवपुरी के विद्यार्थियों एवम महाविद्यालय परिवार सभी सदस्यों ने हार्दिक प्रसन्नता एवम शुभकामनाएं व्यक्त कीं।