पिछोर:- सरकारी भूमि पर दक्ष प्रजापति की मूर्ति स्थापित,प्रतिमा की पूजा कर माला पहनाई

शिवपुरी जिले के पिछोर के सरकारी आईटीआई कॉलेज के सामने सरकारी जमीन पर दक्ष प्रजापति की प्रतिमा रातोंरात स्थापित की गई हैं.

जानकारी के अनुसार शिवपुरी जिले के पिछोर सरकारी आईटीआई कॉलेज के सामने सरकारी जमीन पर दक्ष प्रजापति जी की प्रतिमा स्थापित की गई है. सुबह जैसे ही स्थानीय लोगों को प्रतिमा का पता चला तो काफी संख्या में भीड़ लगना शुरू हो गई. इसके बाद लोगों ने प्रतिमा को माला पहनाई और उसकी पूजा अर्चना की. प्रशासन को इस बात की जानकारी दे दी गई है. हालांकि अभी प्रशासन मौके पर नहीं पहुंचा है. रातोंरात प्रतिमा किसने रखी रखी इसका भी पता नहीं चल सका है.

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page