Home Editor's Pick Pohri:सीएचओ की मनमानी के चलते ग्राम बूड़दा की स्वास्थ्य सुविधाए लचर हालत...

Pohri:सीएचओ की मनमानी के चलते ग्राम बूड़दा की स्वास्थ्य सुविधाए लचर हालत में,केंद्र पर जाड़ा ताला

पोहरी।शिवपुरी जिले के अंतिम छोर पर स्थित आदर्श ग्राम बूड़दा में इन दिनों स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के हालात बिगड़ चुके है जिसकीं मुख्य बजह उपस्वास्थ्य केंद्र पर सीएचओ व एएनएम निवास न करते हुए लगातार नदारद बने रहते है। उपस्वास्थ्य केंद्र पर ताला डला रहता है जिसे लेकर स्थानीय लोगो ने नाराजगी व्यक्त की है।बता दे कि इन दिनों आदर्श ग्राम बूड़दा में मौसमी बीमारियों सहित अन्य छोटे मोटे उपचार के लिए  करीब 25 किलोमीटर की दूरी तय कर बैराड स्वास्थ्य केंद्र पर  पहुचना पड़ रहा है जिंसके चलते ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बही लगातार शिकायतों के बाद भी स्वास्थ्य विभाग के बरिष्ठ अधिकारियों द्वारा भी इस मामले में संज्ञान नही लिया जा रहा है जिसके चलते उपस्वास्थ्य केंद्रों के हालात बिगड़ते जा रहे है।

2 बजे के बाद के बंद हो हो जाता है उपस्वास्थ्य केंद्र बूड़दा पोहरी अनुभाग के आदर्श ग्राम बूड़दा में उपस्वास्थ्य केंद्र के हालात इन दिनों सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी की उदासीनता के चलते बिगड़ते जा रहे है। बता दे कि नियमानुसार उपस्वास्थ्य केंद्र सुबह 9 बजे से 5  बजे तक खोले जाते है लेकिन बूड़दा उपस्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य अधिकारी लोकेश यादव नियमो को तांक पर रखकर कार्य कर रहे हैं जिंसके चलते आदर्श ग्राम के ग्रामीण स्वास्थ्य सुविधाओं से बंचित रह रहे है।
गुरुवार को उपस्वास्थ्य केंद्र  बूड़दा का नही खुला ताला

बीएमओ बोले-स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर नही बरती जाएगी कोई भी लापरवाही,जल्द ही जांच कर नियमानुसार  कार्यवाही की जायेगी ।