Pohri:पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय से भगा स्थाई वारंटी दो दिन बाद भी पुलिस की पकड़ से दूर

बैराड़।पोहरी न्यायालय से पुलिस अभिरक्षा से एक वारंटी के भागने का मामला सामने आया। मामला गुरूवार की दोपहर का हैं जहां न्यायलय में पेश करने लाया गया आरोपी पुलिस को चकमा देकर भाग गया। आज शनिवार की सुबह तक आरोपी का सुराग नहीं लग सका हैं। पोहरी थाना में पुलिस अभिरक्षा से भागे आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश में जुटी हुई हैं। 

बताया गया हैं कि बैराड़ के रहने वाले धर्मवीर बाथम पुत्र प्रेमी बाथम (30) को बैराड़ पुलिस ने बुधवार की रात कॉम्बिंग गश्त के दौरान पकड़ा था। पकडे गया आरोपी आर्म्स एक्ट सहित अन्य मामलों में स्थाई वारंटी था। आरोपी धर्मवीर को बैराड़ थाने के तीन पुलिसकर्मी गुरूवार को पोहरी न्यायालय लाये थे। जहां आरोपी धर्मवीर न्यायालय से भागने में कामयाब हो गया। कुछ देर वाद जब तीनों पुलिसकर्मियों को आरोपी नहीं मिला तब इसकी सूचना पोहरी थाना को दी गई। पुलिस ने आरोपी धर्मवीर बाथम के खिलाफ पुलिस अभिरक्षा से भागने का केस दर्ज किया था। लेकिन दो दिन गुजर जाने के वाद भी आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आ सका हैं।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page