भोपाल-/ थाना गांधीनगर क्षेत्रान्तर्गत पतंजलि परिसर के पास BDA के खाली पड़े प्लाट में झाड़ियों के बीच करीब 20 वर्षीय युवती का शव मिला है, जिसकी कनपटी तथा मुंह में पत्थर की चोट के निशान प्रतीत हो रहे है। युवती एकहरे बदन की होकर काले रंग की टॉप एवं गहरे नीला रंग का जींस पहने हुए है।
मामला प्रथम दृष्टया हत्या का पाये जाने से गांधीनगर पुलिस द्वारा हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस द्वारा हर एंगल से मामले की विवेचना की जा रही है तथा युवती की शिनाख्त एवं आरोपी की तलास की जा रही है।
युवती की शिनाख्त एवं अज्ञात आरोपी की सूचना देने हेतु डीआईजी शहर श्री इरशाद वली द्वारा 10 हजार रुपये के नगद ईनाम की घोषणा की गई है। युवती एवं अज्ञात आरोपी के संबंध में जानकारी होने पर निम्न नम्बरों पर सूचित करने का कष्ट करें:-
पुलिस कंट्रोल रूम भोपाल:- 0755-2677406, 2555922, 9479990454
थाना गांधीनगर:- 0755-2528796, 9479990643
You must log in to post a comment.