शिवपुरी। मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान एक 32 वर्षीय युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सांप के काटने के बाद युवक को आज सुबह तड़के 4:00 बजे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज पुलिस चौकी में पदस्थ प्रधान आरक्षक नंदकिशोर ने बताया कि कालीचरन पुत्र बबलू कुशवाह उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम सिरसी जिला गुना को जहरीले सांप ने काट लिया।इसके बाद उसे इलाज के लिए शिवपुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था।जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सर्पदंश से युवक की मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया है।