शिवपुरी।अपराधों की रोकथाम करने वाली पुलिस ने सोमवार को एक प्रसूता और उसके नवजात बच्चे को अस्पताल पहुंचाकर प्रसूता और उसके नवजात बच्चे का जीवन बचाने का काम किया है। दरअसल कदवई की रहने वाली एक महिला को सोमवार की सुबह प्रसव पीड़ा उठी। इसके बाद परिजन महिला की डिलीवरी करने उसे बैराड़ अस्पताल लेकर आ रहे थे लेकिन इसी दौरान महिला ने रास्ते में बच्चों को जन्म दे दिया। बीच रास्ते पर जच्चा बच्चा को देखकर रास्ते से गुजर रहे ककरई गांव के पटवारी दीपक खत्री ने इसकी सूचना बैराड़ तहसीलदार दृगपाल सिंह वैश्य को दी। तहसीलदार ने बैराड़ थाना प्रभारी टीआई विकास यादव को मामले से अवगत कराया जिसके बाद बैराड़ टीआई ने तत्काल पुलिस के एफआरबी वाहन डायल 100 को लोकेशन भेज कर मदद के लिए निर्देशित किया। प्रशासन की सक्रियता से तुरंत मौके पर पहुंची डायल हंड्रेड ने जच्चा बच्चा को अस्पताल पहुंचकर उन्हें मेडिकल ट्रीटमेंट उपलब्ध कराया। प्रशासन की सक्रियता से अब अस्पताल में भर्ती जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित है।