Shivpuri:-नाबालिक रेप पीड़िता को न्याय दिलाने सड़को पर उतरी ओबीसी महासभा, 7 दिन का अल्टीमेटम  बलात्कारी बाबा को गिरफ्तार करो न होने पर प्रदेशभर में होगा आंदोलन

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र में एक 19 साल की दिव्यांग के साथ मंदिर के महंत द्वारा मंदिर परिषर में किये गए रेप का मामला उसके गर्भवती होने के वाद सामने साया था। पुलिस ने इस मामले में 18 जुलाई को आरोपी महंत के खिलाफ दुष्कर्म सहित जान से मारने की धमकी की धाराओं में मामला दर्ज कर चुकी हैं। लेकिन बलात्कारी महंत अब भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। इस मामले को लेकर आज शिवपुरी में ओबीसी महासभा ने रैली निकालकर एसपी ऑफिस के सामने प्रदर्शन कर आरोपी बाबा की गिरफ्तारी और उसे फांसी की सजा देने की मांग की।

फरार चल रहे दुष्कर्मी बाबा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सौंपे गए कलेक्टर-एसपी के ज्ञापन में ओबीसी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रुपेश यादव, ओबीसी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र लोधी और समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव, भीम आर्मी के पदाधिकारी शामिल हुए। इस दौरान ओबीसी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र लोधी का कहना था कि दुष्कर्मी बाबा पर मामला दर्ज किये हुए एक माह का वक्त गुजर चुका हैं। लेकिन अब तक पुलिस बाबा को गिअरफ्तार करने में नाक़ामयाव रही हैं।

जबकि महंत रामकिशोर दास उर्फ बृजेश शर्मा द्वारा घटित की गई घटना मानव समाज को शर्मशार कर देने वाली हैं। एक बाबा के रूप में धर्म को बदनाम कर देने वाली जघन्य अपराध की श्रेणी में है। उक्त अपराधी धर्म का चोला पहनकर खुलेआम घूम रहा है जिसकी आज दिनांक तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। ऐसे बाबाओं की समय गिरफ्तारी न होना ऐसे अपराधी बाबाओं के होसलों को बढावा देता है एवं कानून कमजोर सिद्ध होता है। इससे जनता का कानून पर से विश्वाश कम होता जा रहा है। आज ओबीसी महासभा ने ज्ञापन सौंप कर सात दिनों के भीतर बाबा की गिरफ्तारी की मांग की हैं। ऐसा न होने पर ओबीसी महासभा भोपाल में सीएम हाउस का घेराव करेगी। जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं।

बाबा के दो ठिकाने निकली फर्जी, पुलिस के हाथ खाली –

बता दें कि कोलारस पुलिस आरोपी बाबा महंत रामकिशोर दास उर्फ बृजेश शर्मा की तलाश में जुटी हुई हैं। कोलारस एसडीओपी विजय यादव के मुताबिक बाबा के दो ठिकाने (पता) मिला था। एक ठिकाना कोल्हापुर और दूसरा ठिकाना मथुरा का मालूम चला था। पुलिस टीम दोनों जगह गईं हुई हैं लेकिन दोनों पते  फर्जी निकले थी। दोनों टीम लगातार बाबा की तलाश कर रही है। बाबा जिन मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल करता था। उसने सभी मोबाइल सिम क्षेत्रीय लोगों के नाम ले रखी थी। बाबा जितने भी बैंक खाते संचालित था वह बैंक खाते भी क्षेत्रीय लोगों के नाम निकले हैं। बता दें बाबा बाबा महंत रामकिशोर दास उर्फ बृजेश शर्मा कोलारस अनुविभाग में फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर वोटर कार्ड और राशन कार्ड भी बनवा चुका हैं। कुल मिलाकर पुलिस के हाथ अभी पूरी तरीके से खाली हैं।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page