शिवपुरी। खबर जिले के बदरवास थाना पुलिस ने गुना हाईवे से मोटर साईकिल चोरो को पास से 20 मोटरसाईकल बरामद की है। जिसकी कीमत 12 लाख रुपए है 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
बदरवास थाना प्रभारी रवि चौहान ने बतया की 6 अगस्त को वरूण पुत्र हरिकुमार गुप्ता उम्र 33 साल निवासी ब्लॉक के सामने लक्ष्मीगंज बदरवास ने अपनी बजाज पल्सर मोटरसाईकिल को 5 अगस्त की रात्रि में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
इसके बाद 6 अगस्त को गुना बायपास नेशनल हाईवे बदरवास में वाहन चैकिंग के दौरान गुना तरफ से एक पल्सर मोटरसाईकिल काले रंग की बिना नम्बर की जिस पर तीन व्यक्ति बैठे हुए थे. उन्हें रोककर तीनों से नाम पता पूछा तो उन्होंने अपना नाम योगेश उर्फ लल्लू यादव पुत्र कप्तानसिंह यादव उम्र 35 साल निवासी ग्राम सींघन हाल बदरवास थाना बदरवास, दूसरे ने अपना नाम बंटी यादव पुत्र वीरेन्द्र यादव उम्र 20 साल निवासी ग्राम मेघौना बडा थाना इंदार एवं तीसरे ने अपना नाम रंजीत योगी पुत्र लल्लू योगी उम्र 21 साल निवासी पाल मोहल्ला शाढौरा थाना शाढौरा जिला अशोकनगर का होना बताया.
मोटरसाईकिल पर नम्बर अंकित न होने से पुलिस को संदेह होने पर तीनों से बारिकी से पूछताछ की गई तो 5 अगस्त की रात्रि में बदरवास ब्लॉक ऑफिस के सामने से मोटरसाईकिल की तीनों ने मिलकर चोरी करना स्वीकार किया. बाइक आरोपी योगेश उर्फ लल्लू यादव के कब्जे से जप्त की गई। अन्य चोरी के संबंध में सख्ती पूछताछ करने पर शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, ग्वालियर, इन्दौर, विदिशा जिले से अन्य चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी योगेश उर्फ लल्लू यादव निवासी ग्राम सींघन के कब्जे से कुल 10 मोटरसाईकिल चोरी की बरामद की गई एवं आरोपी बंटी यादव निवासी ग्राम मेघौना बडा थाना इंदार के कब्जे से कुल 05 मोटरसाईकिल चोरी की बरामद की गई तथा आरोपी रंजीत योगी निवासी शाढौरा जिला अशोकनगर के कब्जे से कुल 05 मोटरसाईकिल चोरी की बरामद की गई। उक्त तीनों आरोपीगणों से कुल 20 मोटरसाईकिल कीमती करीब 12 लाख रूपये की बरामद कर जप्त की गई ।