Home Editor's Pick Shivpuri:विवाहिता के साथ 4 माह तक इंदौर में किया दुष्कर्म, पुलिस ने...

Shivpuri:विवाहिता के साथ 4 माह तक इंदौर में किया दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को 36 घंटे  किया गिरफ्तार

शिवपुरी: तेंदुआ थाना पुलिस ने बलात्कार के आरोपी को 36 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया।
5 अगस्त को तेंदुआ पुलिस को 29 साल की महिला ने बताया की आरोपी गोलू उर्फ अर्जुन पाल पुत्र भगवान लाल पाल उम्र 29 साल निवासी ग्राम नेगमा थाना रन्नोद ने उसके साथ 4 माह तक इंदौर में रहकर बलात्कार किया. जिसके बाद 5 अगस्त को तेंदुआ पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बलात्कार का मामला पंजीबद्ध किया गया।

तेंदुआ थाना प्रभारी विवेक यादव ने बताया की 7 अगस्त (आज) आरोपी गोलू उर्फ अर्जुन पाल पुत्र भगवान लाल पाल उम्र 29 साल निवासी ग्राम नेगमा थाना रन्नोद को गिरफ्तार किया गया. आरोपी मार्च 2024 में महिला को इंदौर ले गया था. जहाँ आरोपी ने 4 माह तक महिला के साथ बलात्कार किया।


उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि विवेक यादव, का. प्र. आर. 281 आदेश धाकड, आर. 1115 आशीष पाराशर, आर. 1001 पवन जाट, आर. 856 दले सिंह जामोद की सराहनीय भूमिका रही है.