Pichor:खोड़ स्वास्थ्य केंद्र में घायलों को डॉक्टर के द्वारा जूते से पिटाई का मामला पकड़ा तूल, भीम आर्मी ने गिरफ्तार की मांग

शिवपुरी। खोड़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी डॉक्टर के द्वारा दो घायलों के साथ जूते से मारपीट करने के मामले पुलिस के द्वारा डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर चुकी है। भीम आर्मी के द्वारा आज शिवपुरी एसपी ऑफिस पहुंचकर डॉक्टर के खिलाफ आबेदन सौंपते हुए गिरफ्तारी के मांग की है।

जानकारी के अनुसार आज भीम आर्मी के सदस्य पीड़ित के साथ नारेबाजी करते हुए एसपी ऑफिस पहुँचे उनका कहना है की एसटी एससी वर्ग पर अत्याचार बढ़ता जा रहा है। कई मामलों में एफआईआर भी हुई है लेकिन कार्यबाही को आगे नहीं बढ़ाया गया है। खोड़ स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर ने दो युवकों के साथ जूते से मारपीट की थी। पुलिस ने डॉक्टर पर मामला दर्ज किया है लेकिन डॉक्टर की गिरफ्तारी नहीं की गई है। डॉक्टर अनुराग तिवारी जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए साथ ही निलंबित किया जाने की माँग भीम आर्मी के द्वारा की गई है।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page