कोलारस। शिवपुरी जिले के कोलारस थाना के ग्राम सेसई में रहने वाली एक महिला के साथ उसके ससुरालियों ने मारपीट कर दी कि उसने अपनी किडनी डोनेट करने से मना कर दिया। बहू ने कहा कि उसके तीन बच्चे है अगर वह किडनी डोनेट कर देगी तो उसके बच्चों का क्या होगा,बताया जा रहा है इस परिवार के मुखिया की दोनो किडनी खराब हो चुकी है,चार पुत्र होने के बाद भी वह अपनी बहू से किडनी की मांग कर रहे थे। कोलारस पुलिस ने बहू की फरियाद पर ससुरालियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक सेसई सड़क गांव के रहने वाले बलबिंदर सिंह की दोनों किडनियां खराब हो चुकी हैं। उसका इलाज भोपाल में चल रहा है। डॉक्टर ने किडनी बदलने के बाद बलबिंदर के स्वस्थ होने की बात कही थी। इस पर बलविंदर सिंह का बेटा मलकीत सिंह खुद अपनी किडनी पिता को ना देते हुए अपनी पत्नी रमनदीप कौर की किडनी डोनेट कराना चाह रहा था। इधर रमनदीप ने तीन छोटे बच्चे होने की दलील देकर किडनी देने से इनकार कर दिया।
इस बात से खफा मलकीत सिंह ने अपनी मां गुरमीत कौर और दो छोटे भाई मनप्रीत सिंह और गुरप्रीत सिंह के साथ मिलकर पत्नी से मारपीट दी। साथ ही किडनी न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी।
पीड़ित महिला रमनदीप कौर की शिकायत पर कोलारस थाना पुलिस ने महिला के पति मलकीत सिंह, सास गुरमीत कौर और दो देवर मनप्रीत सिंह और गुरप्रीत सिंह के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया