Shivpuri:उधार की शराब न मिलने पर दुकान पर किया हंगामा

शिवपुरी। खबर थाना फिजिकल क्षेत्र के अंतर्गत  स्थिति शराव की दुकान पर पहुँचे युवक ने उधार में शराव मांगने का मामला सामने आया है। ज़ब शराव दुकानदार ने देने से मना कर दिया तो युवक दुकानदार सहित काम करने बाले लोंगो से गाली गलौच कर मारपीट करने पर उतारू हो गया दोनों पक्षो के द्वारा थाना फिजिकल में शिकायती आबेदन दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक  फिजिकल पर स्थिति शराव की दुकान के ठेकेदार कामेश शिवहरे ने बताया की कल रात्रि फिजिकल निवासी जीतू राठौर में दुकान के आगे गाड़ी लगाकर खड़ा हुआ था। मेरा बड़ा भाई तमिश शिवहरे दुकान की रखी स्लक लेने रात को आया हुआ था। उसके द्वारा जीतू को गाड़ी हटाने की बोला उसने गाड़ी नहीं हटाई दुकान पर काम करने बाले लड़के से शराव की बोलत मांगी ज़ब लड़के ने पैसे मांगे तो बोला उधारी में लिख लो। लड़को ने उसे उधार देने से मना कर दिया तो जीतू राठौर मुझसे गाली गलौच करते हुए झगड़ा करने लगा उसके बाद उसके पिता हरिओम राठौर भी दुकान पर पहुंच गए उनके द्वारा दुकान पर हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर फिजिकल थाना पुलिस भी आ गई थी। उनके द्वारा हवाई फायर का आबेदन फिजिकल थाना में दिया गया है। यहां चारो ओर कैमरे लगे हुए है सामने सरकारी आवास में अधिकारी निवास करते है। अगर हवाई फायर होता तो सभी को पता लग जाता उनके द्वारा झूठी शिकायत की गई है। शराब उधार नहीं दी गई तो झगड़ा करने लगे थे। मेरे द्वारा एक शिकायती आबेदन फिजिकल थाने में भी दिया गया है।

इनका कहना
फिजिकल थाने के शराब की दुकान पर कल रात को कुछ लोंगो के द्वारा हंगामा किया गया है दोनों की तरफ से शिकायत की गई है इस मामले की जाँच करवा रहे है।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page