शिवपुरी। सिल्वर स्पून होटल में शिवपुरी जिले के समस्त वरिष्ठ और युवा फोटोग्राफरों ने फ्रेंडशिप डे के उपलक्ष में शानदार तरीके से फोटोग्राफर मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में सबसे पहले सभी फोटोग्राफरों ने स्विमिंग पूल का आनंद लिया और खूब लुफ्त उठाया। साथ ही स्विमिंग पूल में गेम भी खेला गया स्विमिंग पूल की रेस में सुनील जाटव ने रेस जीती, नहाने के साथ-साथ नाश्ते में गरमा गरम पकोड़े और चाय की चुस्की का आनंद लिया, उसके बाद गेम खेला गया जिसमें टोपी रेस का आयोजन किया गया गेम का संचालन मशहूर एंकर ललितपुर से आए थे उसके बाद वरिष्ठ फोटोग्राफरों ने म्यूजिक और गीत के साथ गानों का कार्यक्रम आयोजन किया गया। जिसमें समस्त वरिष्ठ फोटोग्राफर और युवा फोटोग्राफरों ने अपने मनपसंद गाने गए और डांस किया गया फिर समस्त फोटोग्राफरों ने हाऊजी गेम भी खेला जिसमे विजेता मोनू नामदेव और नीरज वान्या को पुरस्कृत किया गया। उसके बाद कार्यक्रम में पधारे सभी फोटोग्राफरों को विशेष गिफ्ट ओर पौधा लगाने के लिए गमले के साथ सम्मानित किया गया,साथ ही भोजन में गरमा गरम दाल बाटी, बाफले और मिठाई का आनंद लिया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी फोटोग्राफरों ने चाय की चुस्की लेते हुए वरुण भार्गव और सुनील कुशवाहा ने सभी फोटोग्राफरों को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया और उन्होंने वादा किया कि अगर इसी तरह हमे एक दूसरे का साथ मिलता रहा तो और हम आगे भी ऐसे ही कार्यक्रम करते रहेंगे और साथ खड़े रहेंगे।
अंत मे सभी फोटोग्राफर भाइयों का आभार व्यक्त नितिन शर्मा ओर कार्यक्रम का सफल संचालन अंकित जैन(पुष्प) द्वारा किया गया, ओर सभी फोटोग्राफर की मांग पर बहुत जल्दी ही एक विशेष सेमीनार के आयोजन पर चर्चा की गयी जिसकी दिनांक बहुत जल्द घोषित करने का निर्णय लिया गया।