Home Editor's Pick Shivpuri:केदारनाथ में फंसे 12 श्रद्धालुओं की सुरक्षित बापस लौटने के लिए बदरवास...

Shivpuri:केदारनाथ में फंसे 12 श्रद्धालुओं की सुरक्षित बापस लौटने के लिए बदरवास जैन समाज के द्वारा जिनालय में की प्रार्थना

शिवपुरी: केदारनाथ मार्ग पर फंसे 12 श्रद्धालु आज, शनिवार की सुबह तक वापस सुरक्षित स्थान पर नहीं आ सके हैं। इधर, केदारनाथ का मौसम भी बिगड़ा हुआ है। आज, शनिवार को बदरवास में जैन समाज ने नेमीनाथ जिनालय मे श्री जी की शांतिधारा कर बदरवास के केदारनाथ मार्ग पर फंसे 12 श्रदालुओं की सुरक्षित वापसी की प्रार्थना की गई है।

उल्लेखनीय है कि केदारनाथ धाम के पैदल मार्ग पर बुधवार रात बादल फटने की वजह से दर्शन कर वापस लौट रहे शिवपुरी के 62 श्रद्धालु रास्ते में फंस गए थे। जिनमें से 50 श्रद्धालुओं गुरुवार को हेलिकॉप्टर से सुरक्षित रेस्क्यू कर निकाला लिया गया लेकिन रात अधिक होने की वजह से 12 श्रद्धालु केदारनाथ मार्ग पर फंसकर रह गए थे। उनका शुक्रवार शाम तक भी रेस्क्यू नहीं हो सका। आज, शनिवार को सभी 12 श्रध्दालुओं के वापस लौटने का इन्तजार बाकी लोग रामपुर में कर रहे हैं।


4 अगस्त से होनी है बद्रीनाथ में भागवत कथा
दो दिन गुजर जाने के वाद भी 12 श्रद्धालु केदारमाथ मार्ग पर फंसे हुए हैं। जबकि शिवपुरी के बदरवास से श्रदालुओं का जत्था बद्रीनाथ में 4 अगस्त से आयोजित होने वाली भागवत कथा में शामिल होने के लिए निकला था।

भागवत के कथावाचक पंडित कृष्ण गोपाल शर्मा भी अन्य लोगों के साथ रामपुर रुककर शेष श्रद्धालुओं के वापस आने का इन्तजार कर रहे हैं। पंडित कृष्ण गोपाल शर्मा का कहना है कि आज 3 अगस्त हो चुकी है और कल, 4 अगस्त को बद्रीनाथ में बदरवास की मां भुवनेश्वरी रामायण सेवा समिति द्वारा भागवत कथा होनी है।


वायरलेस पर हुआ संपर्क, सभी सुरक्षित
कथावाचक पंडित कृष्ण गोपाल शर्मा ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को केदारनाथ मार्ग पर फंसे किसी भी सदस्य से वार्तालाप नहीं हो पाई थी। शुक्रवार को मौसम बेहद खराब रहा था। इसके चलते सभी 12 श्रदालुओं का रेस्क्यू नहीं हो सका था। शुक्रवार को उनसे संपर्क भी नहीं हो सका था। लेकिन आज रेस्क्यू में लगी सुरक्षा एजेंसी के वायरलेस पर बात हुई है। सभी लोग सुरक्षित हैं आज मौसम भी ठीक है इसके चलते आज सभी के वापस आने के आसार हैं।

बता दें कि केदारनाथ मार्ग पर फंसे शिवपुरी के 12 श्रद्धालुओं की वापसी के लिए सीएम मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी उत्तराखंड सरकार के संपर्क में हैं।

12 श्रद्धालु फंसे हुए हैं
केदारनाथ मार्ग पर गुरुवार सुबह से अशोक गुप्ता, राधे चौधरी, श्याम सिंघल, विजय, साहिल, गिर्राज बंसल, विनोद, ऋषि वैरागी, सुनील हलवाई और उसके तीन अन्य साथी कुल 12 लोग फंसे हुए हैं। बताया गया है कि ऋषि वैरागी, गिराज बंसल और विनोद केदारनाथ में रुके हैं, बाकी 9 लोग एक साथ हेली पेड पर अपना नंबर आने का इन्तजार कर रहे हैं।