शिवपुरी। खबर सीहोर थाना क्षेत्र के ग्राम सीहोर में शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे एक प्राइवेट स्कूल के गेट के बाहर खड़ी वैन के सिलेंडर में अचानक से आग भड़क गई। बताया गया है कि जिस वक्त सिलेंडर में आग भड़की उस वक्त आग की लपटे स्कूल के दरवाजे की ओर उठ रही थी। बच्चों के छुट्टी का समय था।आग की लपटों की चपेट में कोई भी बच्चा नहीं आया। आग की सूचना मिलते ही ग्रामीण सहित पुलिस मौके पर पहुंची। स्कूल के पीछे दीवार से बच्चों को बाहर निकाला।
जानकारी के मुताबिक आज शुक्रवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे सैंट्रल एकेडमी स्कूल के बाहर खडी मारूती वैन मे अचानक आग लग गई आग लगने से स्कूल मे अफरा-तफरी मच गई थी।
सूचना लगते ही ग्रामीण सहित सीहोर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर स्कूल के पीछे की दीवाल से स्कूल मे फंसे करीबन 100-150 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला साथ ही गैस एजेंसी स्टाफ की मदद से मारुति वैन मे लगी आग पर काबू पाया गया।
ग्रामीणों और पुलिस की सूझबूझ और तत्परता से इस घटनाक्रम में किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई। सीहोर थाना प्रभारी राघवेंद्र यादव ने बताया कि इस मामले में आगजनी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।