शिवपुरी जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के सर्कुला नदी का जल स्तर बढ़ने से रविवार की देर शाम चार बच्चे नदी में फंस गए। इस मामले की सूचना लगते ही पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह ने एक वीडियों जारी किया। वहीं मामले की सूचना पर से मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने चारो बच्चों को ग्रामीणों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
जानकारी के मुताबिक कोल्हापुर गांव के रहने वाले लवकुश (15) पुत्र सुमरन आदिवासी, बंटी (15) पुत्र पप्पू आदिवासी, सोनपाल (17) पुत्र प्रेम आदिवासी व मस्तु पुत्र बादामी आदिवासी चारो पोहरी से रविवार की शाम करीब शाम बापस अपने गांव लौट रहे थे। उनके गांव के रास्ते में सर्कुला नदी पड़ती हैं।
जब चारों नदी में उतरे तो कम पानी था। लेकिन फिर तेज बहाव आ गया तो चारो नदी के बीच में फंस गए। घटना की सूचना पुलिस को मिली तो एसडीओपी सुजीत भदौरिया ने मौके पर एसआई चेतन शर्मा व अन्य पुलिस बल को भेजा। पुलिस टीम ने ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर चारो बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।