Shivpuri:भगवान श्रीराम और माता सीता को लेकर फेसबुक पर विवादित पोस्ट करने वाले युवक के खिलाफ केस दर्ज

शिवपुरी जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र के धंधेरा गांव में रहने वाले एक युवक ने सोशल मीडिया पर श्रीराम और माता सीता के बारे में विवादित पोस्ट शेयर की। जिसमें भगवान राम, माता सीता और पूरे रामायण के प्रति आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया। इस पोस्ट पर जब हिंदू संगठनों ने विरोध दर्ज कराया तो रन्नौद थाना पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। युवक के खिलाफ कोलारस थाने में भी मामला दर्ज किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, पोस्ट धंधेरा के रहने वाले कल्याण जाटव के द्वारा डाली गई थी। पोस्ट के वायरल होते ही हिंदू समाज सक्रिय हो गया। रन्नौद थाने में करीब आधा सैकड़ा विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता और हिंदू संगठनों ने आवेदन दिया। पोस्ट की स्क्रीनशॉट को आधार बनाकर रन्नौद थाना प्रभारी अरविंद सिंह चौहान ने कल्याण जाटव के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

हिंदू संगठन से जुड़े नरेंद्र सिंह सिकरवार ने बताया है कि कल्याण जाटव ने गलत काम किया है। समाज में द्वेष फैलाने का प्रयास किया है। इस प्रकार की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जानी चाहिए तथा दोषी को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page